Loading...
अभी-अभी:

अपहरण के चार दिन बाद सड़क किनारे अधमरा मिला युवक, फिरौती में मांगे थे 22 लाख रुपये

image

May 12, 2025

अपहरण के चार दिन बाद सड़क किनारे अधमरा मिला युवक, फिरौती में मांगे थे 22 लाख रुपये

 

चित्रकूट में सड़क किनारे मिला तुषार, हालत गंभीर

मुखानी थाना क्षेत्र से चार दिन पहले अगवा किए गए 27 वर्षीय तुषार को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से बरामद कर लिया है। आरोपियों ने युवक को बेरहमी से पीटने के बाद अधमरी हालत में सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए। तुषार की हालत गंभीर है और उसे हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 22 लाख रुपये की फिरौती की थी मांग

मामले में 22 लाख रुपये के लेन-देन को लेकर अपहरण की बात सामने आ रही है। पुलिस को तुषार के होश में आने का इंतजार है, ताकि घटना की पूरी जानकारी मिल सके। फिलहाल पुलिस ने दो नामजद समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

 घर से टहलने निकला था युवक, तभी उठा ले गए

गली नंबर एक, तल्ली बमौरी निवासी गिरीश चंद्र लोहनी पीडब्ल्यूडी में संविदा कर्मी हैं। उनका बेटा तुषार फरीदाबाद की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है और इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ था। 8 मई की सुबह जब वह टहलने निकला, तभी कालाढूंगी रोड स्थित ईएनटी हॉस्पिटल के पास से उसे कार सवार युवकों ने अगवा कर लिया।

 फोन कर मांगी जा रही थी फिरौती, पुलिस सर्विलांस पर लाई नंबर

शिकायत के बाद पुलिस ने बांदा (उत्तर प्रदेश) निवासी कपिल तिवारी और आलोक रंजन तिवारी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोप है कि तुषार को अगवा कर फरीदाबाद ले जाया गया और वहां से लगातार परिजनों को कॉल कर 22 लाख रुपये की फिरौती मांगी जाती रही। पुलिस ने कॉल नंबर सर्विलांस पर लेकर लोकेशन ट्रेस की और तुषार की तलाश में जुट गई।

 पुलिस दबाव से घबराए आरोपी, युवक को बीच रास्ते छोड़ा

जब आरोपियों को भनक लगी कि पुलिस उनके पीछे लग चुकी है, तो वे तुषार को चित्रकूट से बांदा की ओर ले जाने लगे। रास्ते में बांदा से 37 किलोमीटर पहले उसे अधमरा हालत में छोड़कर फरार हो गए।

थानाध्यक्ष विजय मेहता के अनुसार, घटना में दो नामजद और दो अज्ञात आरोपी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

 

Report By:
Monika