Loading...
अभी-अभी:

केवलारी : चिलचिलाती धूप में महिला ने बैल गाड़ी में दिया बेटे को जन्म

image

May 10, 2019

आदिल खान : भले ही प्रदेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को प्रदेश की सबसे अच्छी जन हितकारी योजना बताती है, लेकिन सिवनी जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी बिगड़ गई है कि पटरी पर लाना असंभव सा हो गया है। बता दें कि जिले में 108 वाहन में मौजूदा लोगों की लापरवाही चरम पर पहुंच गई है। जिसका आज उदाहरण देखने को मिला।

गौरतलब है कि 108 वाहन की लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला को चिलचिलाती धूप में बैठा कर अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही महिला ने एक बच्चे को बैलगाडी में ही जन्म दे दिया जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया।

दरअसल धनोरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पार्टीवाड़ा निवासी सुमेर सिंह की गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर संजीवनी 108 को कई बार फोन लगाया गया लेकिन वाहन नहीं पहुंचा तो महिला की प्रसव पीड़ा को देखते हुए आशा कार्यकर्ता और परिजन ने चिलचिलाती धूप में ही महिला को बैलगाडी में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा लेकर आने लगे लेकिन रास्ते में ही महिला ने एक शिशु को जन्म दिया हालांकि मां बेटे दोनों स्वस्थ हैं लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि लगातार धनोरा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही या सामने आ रही है लेकिन शासन-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।