Feb 21, 2019
दुर्गेश गुप्ता : मध्यप्रदेश विधान सभा में आज वित्त मंत्री तरुण भनोत ने लेखानुदान पेश किया। इसके पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष मे तीखी नोकझोंक हुई। वित्तमंत्री तरुणभनौत के मुताबिक लोकसभा चुनाव की वजह से राज्यसरकार वार्षिक बजट पेश ना कर लेखानुदान पेश कर रही है। ताकि सरकार कुछ महीने अपना खर्चा चला सके।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद जब सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी तब लेखानुदान की राशि कम कर दी जाएगी इसके पहले भी पूर्ववर्ती सरकार मे लेखानुदान बजट लाया जा चुका है। लिहाजा इस बजट मे ना कोई नया प्रस्ताव है और न ही कोई कटौती है तो फिर बीजेपी के पेट में दर्द क्यों हो रहा है।
वहीं विपक्ष के द्वारा तबादला उद्योग को लेकर तरुण भनौत ने पलटवार किया। तबादलों को लेकर बीजेपी के नेता भी आते है तो क्या बीजेपी के लोग भी दलाल हो गए। मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा नई उद्योग नीति लाने से सरकार के राजश्व में बढोतरी होगी। बीजेपी को किसानों की चिंता करने की जरूरत नही है शपथ लेते ही सीएम कमलनाथ ने कर्ज माफी की फ़ाइल पर सिग्नेचर कर दिए थे विपक्ष द्वारा सरकार पर सविंधान के खिलाफ जाने के आरोप पर तरुण भनौत ने कहा पहले बीजेपी राज्यपाल से जाकर पूछें वह कितने संविधान का पालन कर रही हैं।