Loading...
अभी-अभी:

माही नहर फूटी, हजारो लीटर गेलन पानी व्यर्थ बहा

image

Dec 3, 2018

संजय लोढ़ा : पेटलावाद में किसानों की सुविधाओं के लिये बनाई गई माही नहर अब किसानों के लिये परेशानी का सबब बन गई है। कहीं पानी नहीं पहुंचने से किसान परेशान है तो कहीं नहर फूटने से हुए खेतो के तबाह होने से। ऐसे में हजारो लीटर गेलन पानी व्यर्थ बह गया।
सोमवार को रात्रि में बावड़ी के समीप माही नहर एक जगह से पूरी तरह फूट गई नहर के टूट जाने से किसान अंबाराम माल के 5 बीघा के खेत में पानी भर गया और खेत पूरी तरह से तालाब बन गया जिसे देख कर किसान परिवार का बुरा हाल है वहीं इस संबंध मे  जिम्मेदारों के मोबाइल स्वीच ऑफ मिले।

वहीं अधिकारियों की लापरवाही का परिणाम किसान भुगत रहे है। किसानों का कहना है की हमने अधिकारियों को पहले ही बता दिया था नहर के आसपास मिट्टी डालें यह नहर इतना पानी सहन नहीं कर पाएगी किंतु अधिकारियों ने हमारी एक न सुनी जिसके कारण आज 5 बीघा की गेहूँ की फसल बर्बाद हो गई है।