Loading...
अभी-अभी:

2 से 8 दिसंबर तक नक्सली मनाएंगे गुरिल्ला आर्मी सप्ताह

image

Dec 3, 2018

आशुतोष तिवारी : बस्तर में नक्सली हर वर्ष 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए पीपुल्स लिबरेशन व गुरिल्ला आर्मी सप्ताह मनाते आये है। इस बार भी नक्सलियो ने अपने पीएलजीए सप्ताह की 18 वीं वर्षगांठ मनाते हुए दण्डकारण्य बंद का ऐलान किया था, लेकिन यह पहला मौका है जब बस्तर मे नक्सलियो के बंद का कोई असर देखने को नही मिला। हर वर्ष सुरक्षा के लिहाज से रेल के परिचालन और अंदरूनी क्षेत्रो मे चलने वाले बसो के आवाजाही पर रोक लगा दी जाती है। लेकिन इस वर्ष बस्तर के अदंरूनी क्षेत्रो मे आवागमन पूरी तरह से सामान्य रहा । किंरदुल से विशाखापटनम तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन भी अपने निर्धारित समय पर चली। 

वहीं नक्सली भी अपने इस बंद के दौरान अब तक बस्तर के किसी भी इलाके में उत्पात नही मचा पाये है। साउथ बस्तर के डीआईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि बस्तर मे नक्सली अब बैकफुट पर है, बस्तर पुलिस द्वारा  नक्सलियो के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे ऑपरेशन का नतीजा है कि नक्सली अपने इस बंद के पहले दिन किसी तरह का उत्पात नही मचा पाये। नक्सलियों के मांद कहे जाने वाले सुकमा, बीजापुर औऱ दंतेवाडा मे पुलिस ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है जिससे नक्सली पूरी तरह से बैकफुट पर है। 

उन्होने कहा कि बस्तर के अंदरूनी इलाको मे आवागमन पूरी तरह से सामान्य रहे इसके लिए पहले ही सभी थानो को निर्देशित कर दिया गया था। वही उन्होने कहा कि नक्सलियो के बंद को देखते हुए पूरी एतिहातन बरती जा रही है। और बस्तर पुलिस के सभी थानो व कैंपो के जवानो को मुस्तैद रहने को कहा गया है।