Loading...
अभी-अभी:

Tiger State MP ने इस साल 25 बाघों को खो दिया , अब प्रदेश में बाघ ज्यादा और जगह कम ?

image

Jul 29, 2024

International Tiger Day : मध्यप्रदेश ने इस साल करीब 25 बाघों को खों दिया है. वाइल्ड लाइफ लवर्स का कहना है की टाइगर को बचाने के लिए और भी ज्यादा ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के अनुसार, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की सबसे अधिक मौतें हुई हैं. 25 में से कम से कम नौ बाघों की मौत बांधवगढ़ में हुई, जहां बाघों की सबसे अधिक आबादी है. इस मामले पर नज़र रखने वाले अधिकारियों ने कहा कि ज़्यादातर मौतें क्षेत्रीय संघर्ष  ( Territorial Fight) के कारण होती हैं क्योंकि बाघों की बढ़ती संख्या के हिसाब से अब जगह कम कम पड़ रही है.

Tiger State के नाम से भी जाना जाता है मध्यप्रदेश 

मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट के नाम से भी जाने जाता है क्योंकि यहां पर बाघों की संख्या सबसे ज्यादा है. पीछली बार के टाइगर सेंसस में प्रदेश में कुल 785 बाघों को गिना गया था. ऐसे में प्रदेश के लोगो के साथ-साथ वाइल्ड लाइफ लवर्स का कहना है की आज प्रदेश की पहचान पर्यटन के क्षेत्र में टाइगर्स ने बढ़ाई है. जिस वजह से प्रदेश में वाइल्ड लाइफ लवर्स का आना-जाना चलता ही रहता है. ऐसे में यह बहुत जरुरी हो जाता है की प्रदेश में टाइगर्स को बचाने के लिए ठोस कदम उठायें जाये. 

आज मनाया जाता है International Tiger Day 

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 2010 से हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है, इसे पहली बार सेंट पीटर्सबर्ग टाइगर समिट में बनाया गया था.  यह जंगली बाघों की संख्या में कमी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया गया था, जिससे वे विलुप्त होने के कगार पर ना आये और उन्हे बचाया जा सके.

Report By:
Devashish Upadhyay.