Loading...
अभी-अभी:

UP चुनाव में युवा किसी चेहरे के साथ नहीं, बल्कि एक विचारधारा के साथ है : नरोत्तम मिश्रा

image

Feb 1, 2017

भोपाल। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी पीएम मोदी औऱ पार्टी की विचारधारा के साथ लड़ रही है। पार्टी की ओर से किसी भी नेता को सीएम पद का उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। इसी कड़ी में कानपुर के चुनाव प्रभारी नियुक्त किए गए जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि युवा किसी चेहरे के साथ नहीं, बल्कि एक विचारधारा के साथ हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विचारधारा हैं। गौरतलब है कि जनसंपर्क मंत्री उत्तरप्रदेश के कई इलाकों का दौरा कर लौटे हैं और उन्होने पार्टी के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की है। उन्होने कहा कि यूपी की जनता और युवा 15 सालों से सपा और बसपा से त्रस्त है।

केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट पर जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये आम नहीं बल्कि खास बजट है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आम बजट पेश किया गया है। बीजेपी सरकार के शासन में हर व्यक्ति का ध्यान रखा गया है। आम जनता से लेकर खास तक, सैनिक तक सभी के हित में बजट को लाया गया है।

अब यूपी की जनता और युवा ने किसी चेहरे का नहीं बल्कि एक विचारधारा का साथ देने का मन बना लिया है। नरोत्तम मिश्रा ने सपा, कांग्रेस गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिस रिश्ते के खिलाफ मुलायम सिंह हैं ऐसे रिश्ते को क्या कहते हैं ये जनता खुद ही समझती है। इस बार यूपी की जनता बीजेपी की ही सरकार बनाएगी। - नरोत्तम मिश्रा, जनसंपर्क मंत्री, मप्र