Loading...
अभी-अभी:

विजयपुर एसडीएम ने रात में किया क्षेत्र का औचक निरीक्षण, निरिक्षण के दौरान तीन बड़ी कार्यवाही

image

Nov 25, 2019

हेमकुमार तिवारी : विजयपुर एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने तीन बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दिया। विजयपुर एसडीएम ने एक बोरिंग मशीन को रोककर जानकारी ली तो उसने बताया कि वह बड़ोदा कला से बोर करके आ रहा है। जिसके लिए वह डीजल लेने आया था। एसडीएम ने बोर करने की अनुमति दिखाने को कहा तो उसके द्वारा अनुमति न होने की बात कही जिस पर तत्काल विजयपुर पुलिस को मशीन को सुपुर्द करा दिया।

निरिक्षण के दौरान बोरिंग मशीन बोर करते हुए मिली
वहीं ग्राम चन्देली में बोरिंग मशीन बोर करते मिली उसके द्वारा भी बताया कि मेरे द्वारा कोई अनुमति नही ली गयी है। जिसके बाद उक्त मशीन पुलिस थाने में रखवा दी। बड़ोदा कला में भी निरिक्षण के दौरान बोरिंग मशीन बोर करते हुए मिली। वह बोरिंग मशीन को भी गसवानी थाने में रखवा दी 
दो बोरिंग मशीनों को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु कलेक्टर को प्रतिवेदन भेज दिया है। वहीं एसडीएम ने भ्रमण के दौरान डाबीपुरा पर एक रेत ट्रैक्टर को पकड़ा जिससे उन्होंने रेत के सम्बन्ध में रॉयल्टी की जानकारी ली लेकिन चालक द्वारा रॉयल्टी ना बताने पर उसे जप्त कर पुलिस थाना विजयपुर को सुपुर्द कर दिया गया है। तथा अग्रिम कार्यवाही के लिये कलेक्टर को प्रतिवेदन भेज दिया है। 

खाद से भरा ट्रक मिला
कुछ समय बाद एसडीएम द्वारा डाबीपुरा के पास वाहन क्रमांक MP07G4661 खाद से आधा भरा हुआ ट्रक मिला। उक्त खाद के सबंध में जानकारी ली तो यह खाद फर्म रामभजन चिरोंजी लाल मंडी विजयपुर के प्रोपराइटर प्रवीण गुप्ता का होना पाया गया। संबंधित फर्म को बुलाकर ट्रक के सबंध मे दस्तावेज मांगे गये। ट्रांसपोर्ट की रसीद मांगी गयी बाद मे खाद की अनामिकता की जाँच हेतु खाद के सेम्पल कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा लिये गये जिसका सेम्पल प्रयोगशाला में भेजा गया। प्रयोगशाला की रिपोर्ट के बाद सम्बंधित फर्म के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।