Loading...
अभी-अभी:

जबलपुरः शहर में पहले ही पानी की किल्लत, अब मुख्य पाईप लाईन फटने से और बढ़ी समस्या

image

Apr 2, 2018

जबलपुर। गर्मी आने के पहले ही पूरा शहर पानी की किल्लत से जूझ रहा है आलम ये है, कि शहर के कई इलाकों में लोगों को पीने तक के लिए पानी नसीब नहीं हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ रमनगरा की मुख्य पाईप लाईन फटने से आदर्श नगर सहित कई ईलाकों की सड़क बारिश जैसी हालत में तब्दील हो गई हैं।

रोड़ रोलर से टूटी पाईप लाईन..

दरअसल सड़क काम के लिए लगे एक रोड़ रोलर ने मुख्य पाईप लाईन तोड़ दी जिससे कि पूरे इलाके में पानी भर गया, इतना ही नहीं कई घरों में पाईप का पानी तक भर गया, जिसके चलते लोग परेशान होते रहे और अपने घरों से पानी बाहर निकालते रहे।

मुख्य पाईप लाईन फटने तुरंत बाद ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर निगम को दी पर निगम के लचर रवैए के चलते लाखों गैलन पानी सड़क पर बहता रहा। स्थानीय लोगों की मानें तो इस क्षेत्र में पहले से ही पानी की किल्लत है, ऐसे में मुख्य पाईप लाईन फट जाने से लोगों के सामने पानी की परेशानी और बढ़ गई है।

नहीं भर पाएंगी टंकियां...

बताया जा रहा है कि शहर की करीब आठ से दस बड़ी टंकियों को रमनगरा प्लांट से भरा जाता है, ऐसे में जबकि पानी की पाईप लाईन फट गई है, तो आने वाले कई दिनों तक अब पानी की टंकिया नहीं भर सकेंगी, ऐसे में पहले ही पानी की किल्लत से जूझ रहे आदर्श नगर सहित कई इलाकों के लोगों को पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ेगा।