Loading...
अभी-अभी:

आतंकी हाफिज सईद को लगा झटका, EC ने मान्यता देने से किया इंकार

image

Sep 8, 2017

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के चुनाव आयोग से आतंकी हाफिज सईद को बड़ा झटका लगा है। खबर मुताबिक, सईद की राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग को चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव लड़ने की मान्यता नहीं दी गई। चुनाव आयोग ने यह रोक इसलिए लगाई है क्योंकि पार्टी के पोस्टरों में हाफिज सईद की फोटो का इस्तेमाल किया जा रहा है।

पाक चुनाव आयोग ने हाफिज की फोटो का इस्तेमाल करने भी रोक लगा दी है। गौरतलब है कि पिछले 6 महीने से हाफिज सईद पाकिस्तान में नजरबंद है। पाक ने ये कार्रवाई अमरीका की उस चेतावनी के बाद की थी जिसमें अमरीका ने कहा था कि अगर जमात-उद-दावा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह पाकिस्‍तान पर प्रतिबंध लगा सकता है।

बता दें कि पिछले महीने आतंकी हाफिज सईद ने सियासत में पांव जमाने के इरादे से पार्टी बनाई थी। उसके संगठन जमात-उद-दावा की ओर से पाकिस्तान चुनाव आयोग में 'मिल्ली मुस्लिम लीग' के नाम से राजनीति पार्टी को मान्यता देने के लिए अर्जी दी गई थी। 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर भारत लगातार सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।