Loading...
अभी-अभी:

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं प्रभावित

image

Jan 1, 2018

सर्दी के मौसम में लगातार मौसम बदलने से दिन में धूप तो वहीं शाम को ठंड बढ़ जाती है। कोहरे के चलते दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता घटकर 50 मीटर तक आ जाने के कारण, रविवार को 350 से अधिक विमानों की उड़ान सेवाएं प्रभावित हुर्इं। हवाईअड्डे के एक अधिकारी के मुताबिक 270 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और करीब 50 उड़ानें मार्ग बदलकर अन्य हवाईअड्डों की तरफ भेजी गईं और करीब 35 उड़ानें रद्द कर दी गई। सुबह साढ़े सात बजे से ग्यारह बजकर पांच मिनट तक कोई भी विमान उड़ान नहीं भर सका। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमानों के उड़ान भरने के लिए 125 मीटर विजिबिलिटी की आवश्यकता होती है। वैसे दिल्ली हवाईअड्डे पर कम विजिबिलिटी में भी विमानों के उतरने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी उपलब्ध है, जिसकी मदद से 25- 50 मीटर विजिबिलिटी में उतरने में सक्षम विमान यहां पहुंच सकता है। मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक आरके जेनामनी ने कहा कि सुबह साढ़े पांच बजे रनवे पर विजिबिलिटी 50-75 मीटर के बीच थी। इस साल कोहरे की यह अब तक की सबसे खराब स्थिति अनुभव की गई है।