Loading...
अभी-अभी:

गणतंत्र दिवस पर हमले की साजिश, सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम किए इरादे

image

Jan 8, 2018

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हमले की साजिश को सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया है। जीआरपी ने एक सदिंग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, हालांकि इस साजिश में शामिल दो आतंकी दिल्ली में मौजूद है। जीआरपी ने यहां दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस से संदिग्ध आतंकी को दबोचा है। उसने अपने दो साथियों के दिल्ली में छिपे होने और आतंकी साजिश की जानकारी भी दी। वहीं, पकड़े जाने के दौरान उसने भागने की कोशिश की और पूछताछ के दौरान किसी नुकीली चीज से सीने पर वार कर खुद को लहूलुहान कर लिया। जीआरपी को खुफिया एजेंसियों से एक संदिग्ध कश्मीरी आतंकवादी के शताब्दी में यात्र करने का इनपुट मिला था। रविवार को ट्रेन के यहां पहुंचते ही अनंतनाग के गांव बिलगांव के रहने वाले बिलाल अहमद वानी को दबोच लिया गया। उसके पास से आधार कार्ड और एक सिम मिला है। जीआरपी थाने में आर्मी इंटेलीजेंस, इंटेलीजेंस ब्यूरो, लोकल इंटेलीजेंस की पूछताछ में वह बार-बार अपने बयान बदलता रहा और गणतंत्र दिवस से पहले किसी घटना को अंजाम दिए जाने की साजिश की जानकारी दी।