Jan 6, 2018
जहां ट्रंप पाकिस्तान के आतंकवाद का कडा विरोध करता हुआ नजर आया, वहीं दूसरी ओर ट्रंप कोरिया से पनपटने के लिए भी पूरा इतंजाम करने की कोशिश में लगे है। वहीं ट्रंप प्रशासन ने मैक्सिको की सीमा पर 10 साल से अधिक समय में बनने वाली उल्लेखनीय दीवार के लिए 18 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रस्ताव रखा है। इसमें बहुत ही विस्तार से बताया गया है कि राष्ट्रपति अपने इस महत्वाकांक्षी अभियान को कैसे आगे बढ़ाएंगे।
वहीें सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा प्रकोष्ठ ने सितंबर 2027 तक 316 मील अतिरिक्त दीवार बनाने का प्रस्ताव है। इससे कुल 970 मील या करीब दीवार की आधी लंबाई पूरी कर ली जाएगी।
योजना अभी सार्वजनिक नहीं किये जाने के कारण नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि इसमें 407 मील बदलाव या माध्यमिक बाड़ लगाने की भी बात कही गयी है।