Loading...
अभी-अभी:

दिल्ली फिर गर्मा सकती है राजनीतिक रूप से

image

Jan 6, 2018

अन्ना हजारें के राजनीतिक जीवन से तो हम सब भली भांति परिचित है ही लेकिन इसी के साथ साथ हम यह भी जानते है कि जब अनशन का माहौल बनाना होता है तो अन्ना हजारे से ज्यादा अच्छा कार्यकर्ता एक अनशन के रूप में कोई नहीं ​हो सकता।अभी हाल ही में कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने लोकपाल विधेयक पारित नहीं होने पर फिर अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। अन्ना ने कहा यदि लोकपाल, लोकायुक्त और चुनावी सुधार से संबंधित समुचित विधेयक को पारित करने की उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह 23 मार्च से दिल्ली में अनशन शुरू करेंगे। इसका मतलब है कि मार्च में दिल्ली रजनीतिक रूप से गर्माएगी। गौरतलब है कि मीडिया से अन्ना ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक व्यवस्था बदलेंगे और देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उनका आरोप है कि मोदी सरकार ने लोकायुक्त और लोकपाल विधेयकों को कमजोर कर दिया। अन्ना ने साफ तौर पर अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी की सीधी आलोचना करते हुए कहा कि किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल जैसे लोगों को अपने आंदोलन से जोड़ना उनके जीवन की भूल थी। इस घटना से सीख लेते हुए उन्होंने इस बार भ्रष्टाचार के खिलाफ उनसे जुड़ने वाले लोगों से 100 रुपये के स्टांप पेपर पर यह बांड भरवाया जाएगा कि वे किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ेंगे। ताकि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ वह मामला दर्ज करा सके।