Loading...
अभी-अभी:

नगरीय निकाय चुनावों के नतीजों ने बीजेपी की बडाई चिंता

image

Jan 20, 2018

मध्य प्रदेश में 19 नगरीय निकायों के लिए हुए चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन किया हैं। इन 19 नगरीय निकायों में एक पर निर्दलीय 9 पर कांग्रेस और 9 पर बीजेपी ने जीत हासिल की हैं। जबकि पिछले चुनावों में 12 निकाय में बीजेपी चुनाव जीती थी। लेकिन इस बार बीजेपी को 9 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है। वहीं पिछले चुनाव में कांग्रेस 7 सीटों पर काबिज थी। अब उसे 9 सीट मिली हैं। नगरीय निकाय चुनाव परिणामों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। चौहान का कहना है कि जिन स्थानों पर बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा वहां बागियों ने समीकरण बिगाड़ा है। वहीं दूसरी और इन परिणामों ने कांग्रेस के उत्साह में वृद्धि की है। लेकिन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री निवास तिवारी के निधन के कारण कांग्रेस ने अपनी जीत का जश्न नहीं मनाया।