Loading...
अभी-अभी:

फेसबुक पर की थी इस्लाम विरोधी पोस्ट, आरोपी गिरफ्तार

image

Dec 27, 2017

ढाका। बांग्लादेश में एक ब्लॉगर को फेसबुक पर इस्लाम विरोधी पोस्ट डालने के कारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ढाका एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन अथॉरिटी ने यू-ट्यूबर, ब्लॉगर असादुजामन नूर उर्फ असद नूर को रोका, जब वो देश छोड़कर जाने की तैयारी मे था।

मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसर ने बताया कि इस ब्लॉगर के खिलाफ बरगुना जिले के अमटोली इलाके में इंफॉरमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत पहले से ही मामला दर्ज था, इसी वजह से उसे एयरपोर्ट पर रोका गया और सायबर ट्राईब्यूनल को सौंप दिया गया।

बरगुना जिले के एसपी बिजॉय बोसक ने भी इस बात की पुष्टि की है कि नूर के खिलाफ जनवरी में केस दर्ज हुआ था, जब उसने हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी। उसके बाद से ही इस ब्लॉगर पर गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था, जिस पर अमल नहीं हो पाया था। पोस्ट के बाद बरगुना जिले के लोग सड़कों पर उतर आए थे। इसके बाद से ही ये ब्लॉगर फरार चल रहा था।