Loading...
अभी-अभी:

बीमारी का इलाज करेगा एटीएम, गरीबों के लिए होगा मददगार

image

Jun 20, 2017

अब तक एटीएम मशीन से पैसा निकाले का काम हो रहा हैं, लेकिन तीन से चार महीनों के अंदर एक ऐसा एटीएम मशीन और मोबाइल टैबलेट आने वाला हैं जो बीमारी का इलाज भी करेगा। जिसमें कम खर्चों में  ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, हार्ट रेट और अन्य जांच की सुविधाएं होंगी। एटीएम मशीन अब पैसा निकालने के लिए ही नहीं बल्कि तीन से चार महीनों के अंदर एक ऐसा एटीएम मशीन और मोबाइल टैबलेट आने वाला है जो बीमारी का इलाज करेगा। इस योजना के लिए स्टार्टअप के तहत 'डॉक्टर इंस्टा' काम कर रहे हैं। डॉक्टर इंस्टा दोनों ही तकनीक को इंडिया में पहली बार लॉन्च करने जा  रहे हैं। जिसकी शुरुआत गुड़गांव से होगी , बाद में इसे अन्य जगह लागू किया जाएगा। पहले चरण में इसकी शुरुआत एक हेल्थ एटीएम (मिनी लैबोरेटरी) और दूसरा मोबाइल टैबलेट (इंस्टा वाल) से रूप में किया जाएगा। ये एटीएम एक बड़ा कियोस्क की तरह होगा जो मॉल्स, कारपोरेट पार्क आदि में लगाए जाएंगे और पूरी तरह से सार्वजनिक होगा। मरीज वहां पहुचंकर अपना इलाज करा सकेगें। इनमें ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, हार्ट रेट और अन्य सुविधाएं होंगी। स्टार्टअप के सह संस्थापक अमित मुंजाल का कहना है कि  पहले चरण में सरकारी, कारपोरेट पार्क से इसकी शुरुआत की जाएगी। इससे इलाज और जांच बेहद सस्ता होगा। गरीबों के लिए बड़ा मददगार होगा।