Loading...
अभी-अभी:

सांसदों ने ब्रेक्जिट विधेयक को दिखाई हरी झंडी

image

Jan 18, 2018

हफ्तों तक ब्रिटेन की संसद में चली बहस के दौरान आखिरकार फैसले तक संसद पहुंच ही गई। ब्रिटिश संसद ने ब्रेक्जिट विधेयक को हरी-झंडी दिखा ही दी, लेकिन अभी इस विधेयक को ऊपरी सदन से मंजूरी मिलनी बाकी है। हाउस ऑफ कॉमन्स ने ईयू विधेयक को 29 वोट दे कर इस पर मंजूरी की मुहर लगा दी। ब्रेक्जिट सचिव डेविड डेविस का सांसदो से कहना था कि कि यह विधेयक देश को यूरोपीय संघ से बाहर निकालने के लिए तैयार करने के वास्ते अहम है। अभी इस विधेयक को हाउस ऑफ लाड्र्स में पेश किया जाना है, जहां इसके व्यापक बदलाव की मांग उठ सकती है। ये विधेयक 1972 के उस कानून को खत्म करता है। वहीं दूसरी तरफ ब्रिटिश सांसदों ने इस बात का खुलासा किया है कि फेसबुक अपनी जांच का दायरा बढ़ाने के लिए सहमत हो गया है। और 30 जनवरी से इसकी जांच शुरू होगी।