Loading...
अभी-अभी:

सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान बने विराट कोहली

image

Jan 18, 2018

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करने के बाद भी, भारतीय क्रिकेट टीम के इस स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने वर्ष 2017 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुना है। विराट को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर भी चुना गया है। आईसीसी ने पहली बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली को चुना है। विराट के नेतृत्व में ही भारत ने लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीती और ऑस्ट्रेलिया के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी की और रैंकिंग में शीर्ष पर पहुुंच सके। और इसीलिए आईसीसी ने स्टार क्रिकेटर को अपनी वर्ष 2017 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और वनडे के अंतिम एकादश में भी बतौर कप्तान चुना है। विराट के रिकॉर्ड की बात करे तो इस समयावधि में 77.80 के औसत से दोहरे शतक सहित 2203 टेस्ट रन बनाए। इसके अलावा वनडे में उन्होंने सात शतकों सहित 82.63 के औसत से 1818 रन और टी- 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 153 के स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए।