Loading...
अभी-अभी:

सीरिया हवाई अड्डे पर बमबारी से रूसी विमान हुए तबाह

image

Jan 4, 2018

सीरिया में 31 दिसंबर की रात हमेमिम हवाई अड्डे पर इस्लामिक विद्रोहियों की गोलीबारी में कम से कम सात रूसी विमान नष्ट हो गए हैं। रूस ने सीरिया में 2015 से हवाई हमले शुरू किए थे और तब से यह अब तक का बड़ा नुकसान है जिसमें 10 कर्मचारियों के घायल होने की भी खबर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उस रात की गई बमबारी में रूस के कम से कम चार सुखोई - 24 बम वर्षक दो सुखोई- 35 एस लडाकू विमान और एक एएन-72 मालवाहक विमान तथा एक बारूद डिपो नष्ट हो गया है।