Loading...
अभी-अभी:

करूणानिधि के निधन के बाद सत्ता की बागडोर को लेकर दोनो बेटे आमने सामने

image

Aug 13, 2018

बीते सोमवार को तमिलनाडु समेत पूरी भारतीय राजनीति को एम करूणानिधि के निधन की ख़बर ने झकझोर कर रख दिया था तमिलनाडु की राजनीति में एम करूणानिधि का सबसे बड़ा योगदान था। करूणानिधि के निधन के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हुआ है कि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की बागडोर कौन संभालेगा? इसे लेकर अब परिवार में भी मतभेद खड़ा हो गया है जहां एक ओर एम के स्टालिन द्वारा पार्टी को संभालने की बात कही जा रही है तो वहीं दूसरी ओर करूणानिधि के दूसरे बेटे एम के अलागिरी को लेकर कहा जा रहा है कि वे पार्टी की बागडोर संभालेंगे।

पार्टी की बागडोर संभालने को लेकर एम करूणानिधि के दोनों बेटों स्टालिन और अलागिरी के बीच में जंग जारी है। पार्टी की बागडोर संभालने को लेकर हाल ही में एम के अलागिरी ने कहा है कि मेरे पिता के सच्चे रिश्तेदार मेरे पक्ष में हैं साथ ही अलागिरी ने यह भी कहा है कि राज्य के सभी समर्थक भी उनके ही पक्ष में हैं वहीं दूसरी ओर स्टालिन की चाहत है कि उन्हें पार्टी की बागडोर मिलेंगी।

एम के अलागिरी ने यह भी कहा है कि सभी लोग मुझे काफी प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा समय आने दो समय जवाब देगा। बता दें कि इससे पहले खबरें मिली थी कि पार्टी कल यानी 14 अगस्त को एक बैठक का आयोजन करेंगी जिसमे पार्टी के भविष्य पर विचार विमर्श किया जाएगा।