Loading...
अभी-अभी:

लालकृष्ण आडवाणी जी का भारत को सशक्त बनाने की दिशा में अहम योगदान - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

image

Nov 8, 2019

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है। वह 92 वर्ष के हो गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आडवाणी के आवास पर जाकर मुलाकात की और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उनके साथ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। अपने बयान में पीएम मोदी ने कहा, विद्वान, राजनेता और सम्मानित नेताओं में से एक लालकृष्ण आडवाणी का भारत को सशक्त बनाने की दिशा में अहम योगदान है। उनके जन्मदिन पर मैं उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को दी जन्मदिन की बधाई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता के जन्मदिन पर सम्मानित करते हुए कहा कि, लालकृण आडवाणी जैसे महान नेताओं की वजह से हमारी पार्टी भारतीय राजनीति के एक प्रमुख ध्रुव के रूप में उभरी है। इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को दी जन्मदिन की बधाई दी और लंबी उम्र की प्रार्थना की।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दिग्गज बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए 30 पृथ्वीराज रोड पर स्थित उनके घर पहुंचे। पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी को गुलदस्ता भेंट किया और शुभकामनाएं दीं।