Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : एयरपोर्ट पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कार चला रहा था ड्राइवर, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

image

Nov 8, 2019

अज़हर शेख : एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक ऐसे ड्राइवर को पकड़ा है जो फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कार चला रहा था। जब तलाशी ली तो कार में दूसरी नम्बर प्लेट भी मिल गयी। ड्राइवर ने बताया कि दोनों नम्बर प्लेट उसके सेठ की कार का है। एक टैक्सी कोटे में रजिस्टर्ड है और दूसरी में वहीं नम्बर प्लेट लगाकर टैक्स बचा लेते हैं।

एरोड्रम पुलिस ने महावीर नगर उज्जैन के अर्जुन सोनी और उसके सेठ अरविंद के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया हैं। एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सूबेदार उज्जमा खान ने एक कार को रोका, जिसे अर्जुन चला था। उसने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कार्ड होने से मना किया। उसने सिर्फ अपना लाइसेंस दिया।कार पर टैक्सी कोटे की नम्बर प्लेट लगी थी। इस पर सूबेदार को शंका हुई तो उसने गाड़ी के नम्बर प्लेट को ऑनलाइन सर्च किया ,जिसका चेचिस नम्बर मैच नही कर रहा था। फिर गाड़ी की तलाशी ली, जिसमे एक और नंम्बर प्लेट निकली जो उसी कार की असल थी। बाद में उसे पकड़ कर थाने लाया गया।