Loading...
अभी-अभी:

नेस्ले इंडिया को नोटबंदी के बाद हो सकता है 100 करोड़ का नुकसान

image

Feb 21, 2017

नई दिल्ली। नोटबंदी के कारण नेस्ले इंडिया को 2016 के अंतिम क्वॉर्टर के दौरान सेल्स में 100 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। नेस्ले इंडिया के चेयरमैन सुरेश नारायणन ने बताया, 'अंतिम क्वॉर्टर में हमें 100 करोड़ रुपये की सेल्स का नुकसान हो सकता है। हमें नोटबंदी के एफएमसीजी इंडस्ट्री पर असर का पूरा अनुमान लगाने के लिए दो क्वॉर्टर्स का इंतजार करना होगा।'

नेस्ले के चेयरमैन ने कहा कि एफएमसीजी इंडस्ट्री पर नोटबंदी का ज्यादा असर नहीं है, लेकिन इंडस्ट्रीज के बंद होने, नौकरियां जाने और अन्य कारणों से डिमांड प्रभावित हुई है। हालांकि, अच्छे मॉनसून और सातवें वेतन आयोग जैसे पॉजिटिव कारणों से रिवाइवल में मदद मिल सकती है। नेस्ले ने हाल में रेडी-टु-ड्रिंक कैटिगरी में कम शुगर के साथ माइलो एनर्जी ड्रिंक लॉन्च किया है। यह पहले पाउडर फॉर्मेट में उपलब्ध था। हालांकि, कंपनी ने इस प्रॉडक्ट को कुछ समय पहले देश में बंद कर दिया था। नारायणन ने कहा कि मार्केट में लिक्विड मिल्क बेस्ड प्रॉडक्ट्स को पसंद किया जा रहा है।