Loading...
अभी-अभी:

मोदी सरकार ने कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए किया 11 कमेटी का गठन

image

Mar 30, 2020

नई दिल्ली: कोरोना वायरस आज दुनिया भर के लिए महामारी बन चुका है। इस महामारी से रोज़ाना हजारों लोगों की जान जा रही है। भारत में कोरोना की बात करें तो यहां भी संक्रमित मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है। देश में कोरोना मरीजों की तादाद 1139 हो गयी है। वहीं मरने वालों की संख्या 27 पहुँच गयी है। हालांकि, 99 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हो चुके है। कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने 11 कमेटी का गठन किया है।

कमेटियों में मोदी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल

जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय की तरफ से रविवार को कमेटियों का गठन किया गया। इन कमेटियों में मोदी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पहली कमेटी मेडिकल इमरजेंसी मैनेजमेंट प्लान के लिए गठित की गई है। इसका नेतृत्व नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. पॉल कर रहे हैं। इसके साथ ही दूसरी कमेटी हॉस्पिटल, आइसोलेशन और क्वारनटीन की उपलब्धता और बीमारी की निगरानी, टेस्टिंग और क्रिटकल केअर ट्रेनिंग के लिए गठित की  गई है। इसके साथ ही मेडिकल इक्पिमेंट, लोगों तक खाना और दवाई की सुविधा, निजी क्षेत्र व एनजीओ के साथ को-आर्डिनेशन और लॉकडाउन को लेकर कमेटियां गठित की गई हैं।