Loading...
अभी-अभी:

सुंजवान आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद: फाइनल ऑपरेशन जारी

image

Feb 11, 2018

जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के बाद सेना का फाइनल ऑपरेशन जारी है। और इसी के चलते कल जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप पर जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने हमला कर दिया। हमले की जवाबी कार्रवाई के दौरान अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है जबकि ऑपरेशन में सेना के दो जवान शहीद हो चुके हैं। आपको बता दें कि उसमें दो जूनियर कमिशंड अधिकारी शहीद हो गए जबकि एक मेजर और और सैन्य कर्मी की बेटी समेत 9 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।

आपको बता दें कि यह घटना सुबह चार से पांच बजे के बीच  हुई है आतंकी ने चार बजकर 50 मिनट पर सेना के सुंजवान स्टेशन में घुसपैठ किया। संतरियों के साथ मुठभेड़ हुई और उसके दौरान आतंकी स्टेशन में बने आवासीय परिसर में जाकर घरों में घुस गए। यह शिविर 36 ब्रिगेड के तहत पहली जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंट्री के अंतर्गत आता है। आवासीय परिसर के लगभग 150 मकानों की तलाशी पूरी हो गई है और महिलाओं, बच्चों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। 

उल्लेखनीय है कि आतंकी संगठन जैश को आर्मी शिविरों और कैंपों में हमले के लिए जाना जाता है। इसमें खास प्रशिक्षण हासिल कर चुके फिदायीन का इस्तेमाल किया जाता है, जो परिवारवाले क्वॉर्टर में घुसकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को मार सकें। कुछ इसी तर्ज पर जैश ने उड़ी और पठानकोट में हमला किया था। 

सेना प्रवक्ता का कहना है कि मारे गए आतंकियों के पास से एके-56 राइफल, ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है। और मारे गए आतंकियों ने युद्ध में इस्तेमाल होने वाले यूनिफार्म पहन रखे थे। गौरतलब है कि सेना प्रवक्ता देविंदर आनंद ने बताया कि सुबह से चल रहे अभियान में अत्याधुनिक हथियारों से लैस तीन आतंकी मारे गए हैं। तलाशी से पुष्टि हुई है कि वे जैश ए मोहम्मद के आतंकी हैं। इस हमले में सूबेदार मगनलाल चौधरी और हवलदार हबीबुल्ला कुरैशी शहीद हो गए।