Loading...
अभी-अभी:

झाबुआ में बना देश का पहला मोदी मोहल्ला, जनिए पूरी खबर!

image

Feb 11, 2018

झाबुआ: आपने देश के बड़े शहरों में बहुत सारे ऐसे मोहल्ले और सड़क मार्गों के नाम सुने होने जिनका नाम देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी या अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर होगा। क्या आपने अभी तक किसी सड़क मार्ग, कॉलोनी या मोहल्ले का नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर किया गया हो ऐसा सुना या देखा हैं, यदि नहीं तो हम आपको बताते हैं मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिले झाबुआ के बारे में जहाँ जिला मुख्यालय से लगभग २० किलोमीटर के एक गाँव कालाखुंट में ग्रामीणों ने अपने एक मोहल्ले का नाम मोदी फलिया यानि मोदी मोहल्ला रख दिया है।

दरअसल इस गाँव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक ही क्षेत्र में 36 प्रधानमंत्री आवास बनकर पूर्ण होने से ऐसा हुआ है, यहाँ के ग्रामीण जो पहले कच्चे घरो में रहते थे, उन्होंने प्रधानमंत्री की योजना से खुश होकर अपने फालियें/मोहल्ले का नाम मोदी फलिया रख लिया हैं

गाँव के इस फलिए के लोगो ने ग्राम सभा में एक प्रस्ताव देने का निर्णय लिया है जिसमें इस फलिए का पुराना नाम भगत फलिया बदलकर मोदी फलिया रखा जाने की मांग की गयी है, ग्राम के सचिव और ग्रामीण बताते हैं की पहले लोग यहाँ कच्चे मकानों में रहते थे, अब पक्के मकानों से सब लोग खुश है, ग्रामीण इस प्रस्ताव को लेकर उत्साहित है वही ग्राम पंचायत ने ग्राम के प्रवेश मार्ग पर इस अनोखे नामकरण का बोर्ड भी लगा दिया हैं।

झाबुआ: आपने देश के बड़े शहरों में बहुत सारे ऐसे मोहल्ले और सड़क मार्गों के नाम सुने होने जिनका नाम देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी या अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर होगा। क्या आपने अभी तक किसी सड़क मार्ग, कॉलोनी या मोहल्ले का नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर किया गया हो ऐसा सुना या देखा हैं, यदि नहीं तो हम आपको बताते हैं मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिले झाबुआ के बारे में जहाँ जिला मुख्यालय से लगभग २० किलोमीटर के एक गाँव कालाखुंट में ग्रामीणों ने अपने एक मोहल्ले का नाम मोदी फलिया यानि मोदी मोहल्ला रख दिया है।

दरअसल इस गाँव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक ही क्षेत्र में 36 प्रधानमंत्री आवास बनकर पूर्ण होने से ऐसा हुआ है, यहाँ के ग्रामीण जो पहले कच्चे घरो में रहते थे, उन्होंने प्रधानमंत्री की योजना से खुश होकर अपने फालियें/मोहल्ले का नाम मोदी फलिया रख लिया हैं

गाँव के इस फलिए के लोगो ने ग्राम सभा में एक प्रस्ताव देने का निर्णय लिया है जिसमें इस फलिए का पुराना नाम भगत फलिया बदलकर मोदी फलिया रखा जाने की मांग की गयी है, ग्राम के सचिव और ग्रामीण बताते हैं की पहले लोग यहाँ कच्चे मकानों में रहते थे, अब पक्के मकानों से सब लोग खुश है, ग्रामीण इस प्रस्ताव को लेकर उत्साहित है वही ग्राम पंचायत ने ग्राम के प्रवेश मार्ग पर इस अनोखे नामकरण का बोर्ड भी लगा दिया हैं।