Loading...
अभी-अभी:

अब डिस्कवरी चैनल पर देखिए बाबा रामदेव की पूरी कहानी!

image

Feb 11, 2018

बाबा रामदेव के भक्तों को यह जानकर बेहद ही खुशी होगी कि अब वह बाबा रामदेव के पूरे जीवन के बारे में जान सकते है। जी हां अब बाबा रामदेव डिस्कवरी चैनल पर छाने वाले है। आपको बता दें कि रामदेव पर आधारित एक धारावाहिक डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित हाने वाला है और उसमें बाबा के पूरे सफर की कहानी है। 12 फरवरी से शुरू होने वाला यह सीरियल स्वामी रामदेव: एक संघर्ष के नाम से प्रसारित होन वाला है। 

स्क्रीनिंग में कौन रहे मौजूद
इसको लेकर छत्रसाल स्टेडियम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, डॉ. हर्षवर्धन और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में स्क्रीनिंग की गई है।

वित्त मंत्री ने बांधे बाबा की तारीफों के पुल
वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने बाबा रामदेव की प्रशंसा करते हुए कहा कि बाबा ने एक जनआंदोलन खड़ा किया, लाखों लोगों की फौज इकट्ठा कर ली, लेकिन उसका इस्तेमाल इन्होने सत्‍ता की प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि समाज व व्यवस्था में सुधार किया। स्वामी रामदेव ने योग को एक जन आंदोलन के रूप मे खड़ा किया और देश की इस महान प्राचीन परंपरा को घर-घर, गांव-गांव तक पहुंचाने का काम किया, समाज मे भ्रष्टाचार से पीड़ित लोगों की यह मुखर आवाज बने। नोटबंदी के फैसले के पीछे रामदेव की सोच को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह शुरू से अधिक मात्रा में व्याप्त नकद धनराशि को खत्म करने के पक्ष मे थे।

धारावाहिक पर लगे 100 करोड़ रूपए
योग गुरु बाबा रामदेव की जिंदगी का संघर्ष अब परदे पर भी दिखेगा। डिस्कवरी चैनल ने उनके जीवन पर आधारित टीवी सीरियल स्वामी रामदेव: एक संघर्ष रामदेव तैयार किया है। गौरतलब है कि इस धारावाहिक में बाबा रामदेव की गरीबी में बीते बचपन से लेकर योग गुरु और बड़े कारोबारी बनने तक के सफर की कहानी है। धारावाहिक बनाने पर करीब सौ करोड़ रुपये का खर्च आया है।