Loading...
अभी-अभी:

ईरानः विमान हुआ हादसे का शिकार, 66 लोगों की मौत

image

Feb 19, 2018

देश के जागरोस पहाड़ में ईरान का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे से विमान में सवार सभी 66 लोग मारे गए। आसमान एयरलाइंस के जनसम्पर्क निदेशक मोहम्मद तबाताबई ने कहा है कि आसमान एयरलाइंस का विमान तेहरान के मेहराबाद हवाई अड्डे से इसफहान प्रांत के यासुज शहर के लिए सुबह करीब आठ बजे रवाना हुआ था।

पहाड़ी श्रृंखला में हुआ हादसे का शिकार...

प्राप्त जानकारी अनुसार विमान में एक बच्चे सहित 60 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। विमान राजधानी तेहरान से करीब 500 किलोमीटर दूर और यासूज से करीब 23 किलोमीटर दूर जागरोस पहाड़ी श्रृंखला के देना पर्वत पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

राहत और बचाव दल ने भेजी टीमें...

ईरान रेड क्रीसेंट के राहत और बचाव संगठन ने बताया कि उसने क्षेत्र में 12 टीमें भेजी हैं। राष्ट्रीय आपात सेवाओं के प्रवक्ता मोजताब खालिदी के अनुसार क्षेत्र के पर्वतीय होने के चलते एंबुलेंस भेजना संभव नहीं है।

तबाताबई ने हादसे के विषय में कहा, क्षेत्र में खोज के बाद दुर्भाग्य से हमें सूचित किया गया कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्भाग्य से हमने इसमें अपने सभी प्रियजन गंवा दिए।