Loading...
अभी-अभी:

सउदी अरब में संरक्षकता प्रणाली खत्म, महिलाएं कर सकेंगी खुद का करोबार!

image

Feb 19, 2018

सउदी अरब में महिलाएं अपनी मर्जी से खुद का कारोबार शुरू कर सकती है और ऐसा करने के लिए उन्हें किसी से भी अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं पडेगी। देश के वाणिज्य एवं निवेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर यह साफ तौर पर लिखा है कि अब महिलाएं अपनी मर्जी से खुद का कारोबार चला सकती हैं, और बिना किसी संरक्षक की अनुमति के सरकार की ई-सेवाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकती है।

अभी तक नियम था कि सऊदी अरब की संरक्षकता प्रणाली में महिलाओं को किसी सरकारी कागजी कार्रवाई, यात्रा या कक्षाओं में प्रवेश के लिए किसी पुरुष संरक्षक से अनुमति लेनी होती थी, जो आम तौर पर पति, पिता या भाई होता है। लेकिन अब सऊदी सरकार ने अपनी योजनाओं में बदलाव किया है, और निजी क्षेत्र में तेजी से विस्तार करने की बात की है। 

सउदी अरब सरकार लंबे समय तक कच्चे तेल से प्राप्त होने वाले राजस्व पर टिकी है, और इसी के चलते अब वह निजी क्षेत्र को बढावा देने की दिशा में आगे बढ़ रही है। महिलाओं को कामकाजी समाज का हिस्सा बनाना और उन्हें रोजगार दिलाने की नीति भी इनकी सुधार योजनाओं में शामिल है। जहां एक तरफ कई देश महिलाओं के वर्चस्व को स्वीकार कर चुके हैं, वहीं मुस्लिम राजशाही वाले कई मुल्कों में महिलाओं को अभी भी रोक-टोक का शिकार होना पड़ रहा है, इसी के चलते सऊदी अरब में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।