Loading...
अभी-अभी:

बेटी की मौत के बाद इस शख्स ने किया ऐसा काम जिसे सुनकर दंग रह जाएंगे आप!

image

Jun 5, 2018

यूपी के चित्रकूट में एक ऐसे शख्स हैं जिनकी कहानी आपका दिल छू लेगी। जी हां बेटी की  मौत के बाद तड़प रहे इस शख्स ने एक ऐसा नायाब तरीका अपनाया जिसके बाद एक नही दो नही पूरे 40 हजार औलाद हो गए। और उसने संकल्प लिया धरती को हरा भरा बनाने का।
चित्रकूट के रहने वाले भैयाराम अब 46 वसंत पार कर चुके हैं, वह पिछले 11 वर्षों से भारतपुर के पहरा वन क्षेत्र के करीब 40 हजार वृक्षों की अपनी संतान की तरह सेवा और देखरेख कर रहे हैं वन क्षेत्र के अंदर घास मिट्टी का घर बनाकर रह रहे भैयाराम पेड़ों को काटने वाले चोरों से उनकी रक्षा करने से लेकर उनकी निराई-गोडाई, कीडो से बचाव और सिंचाई तक का पूरा ख़याल रखते हैं।

भैयाराम के मुताबिक ये पेड़ ही मेरे बेटे हैं आज की तारीख में मेरे लिये इनसे बढ़कर कोई नही है में दिन और रात इन्हीं पेड़ों के साथ गुजारता हूं, मैं इन्हीं के बीच अपनी आ​खिरी साँस लेना चाहता हूँ। उन्हें इस बात का गर्व है कि इन हरे भरे वृक्षों से पर्यावरण संरक्षण में मदद के साथ साथ लोगों को साँस लेने के लिये स्वच्छ हवा मिलेगी। पर्यावरण और मानव जाति का कल्याण मेरा एकलौता पुत्र शायद दुनियाँ में होकर भी नही कर पाता।

11 साल पहले इकलौते बेटे की मौत के बाद भैयाराम ने इन पेड़ों को अपनी संतान मानकर इनकी सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया। वे बताते हैं कि पुत्र के जन्म के समय ही पत्नी की मौत हो गयी, उसके बाद बेटे का 7 साल तक पालन पोषण किया लेकिन एक दिन अचानक बेटा भी चल बसा और भैयाराम पूरी तरह से टूट गया था।