Loading...
अभी-अभी:

अमित शाह ने एयर स्ट्राइक की पुष्टि करते हुए, 250 आतंकियों के खात्मे की कही बात...

image

Mar 4, 2019

पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक से हर कोई वाकिफ और चकित है। लेकिन अब यह साहस और पराक्रम सियासत में उतर चुका है। एयर स्ट्राइक में कितने आतंकवादी मारे गए, ये सवाल हर किसी के मन में है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसे लेकर अलग-अलग तरह की संख्या बताई गई। लेकिन अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया है कि इसमें कितने आतंकियों का खात्मा हुआ है।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने दावा करते हुए बताया कि वायुसेना की एयर स्ट्राइक में 250 से अधिक आतंकवादी मारे गए है। वहीं उनके इस बयान पर अब राजनीति शुरू हो चुकी है। कल गुजरात में एक रैली के दौरान शाह ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद हर किसी को लगता था कि इस बार सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हो सकती है, लेकिन क्या हुआ? पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में मोदी सरकार द्वारा एयरस्ट्राइक में 250 से अधिक आतंकी ढेर हुए हैं।

अमित शाह के इस बयान पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि जब वायुसेना के अधिकारियों ने किसी भी तरह के आंकड़े को बताने से इनकार कर दिया था, तो फिर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इस तरह का बयान क्यों दे रहे हैं और क्या यह एयरस्ट्राइक को राजनीति से जोड़ना नहीं हुआ क्या ?