Loading...
अभी-अभी:

अमित शाह और कपिल देव की मुलाकात महासंपर्क अभियान का एक हिस्सा

image

Jun 4, 2018

2019 के लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी द्वार चलाए जा रहे महासंपर्क अभियान के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव से मुलाकात की। अमित शाह से हुई इस मुलाक़ात के दौरान भारत को अपना पहला क्रिकेट विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव ने मोदी सरकार की पिछले चार साल की उपलब्धियों के बारे में बात की। शाह और कपिल की यह मुलाक़ात कपिल देव के घर पर हुई।

बता दें कि पार्टी द्वारा चलाये जा रहे महासंपर्क अभियान की शुरुआत सबसे पहले अमित शाह ने पूर्व थलसेना अध्यक्ष दलबीर सुहाग से मुलाक़ात करने के साथ की थी शाह उनके गुरुग्राम स्थित आवास पर जाकर मिले थे इनके अलावा शाह ने कानून विशेज्ञ सुभाष कश्यप से भी मुलाकात की थी।

गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने बीते सोमवार को सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर समर्थन के लिए संपर्क फॉर समर्थन अभियान की शुरुआत की है इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कपिल देव से मुलाक़ात कर सरकार की चार साल की उपलब्धियां सांझा की। इसके अलावा शाह ने कपिल देव से 2019 में भाजपा और मोदी सरकार के लिए समर्थन भी मांगा।