Loading...
अभी-अभी:

शीर्ष मौलवियों की सभा के समीप आत्मघाती विस्फोट, 14 लोगों की मौत

image

Jun 4, 2018

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शीर्ष मौलवियों की एक सभा के समीप आत्मघाती विस्फोट हुआ। इसमें कम से कम 14 लोगों की मारे जाने की खबर है। इस हमले से कुछ ही देर पहले मौलवियों ने एक फतवा जारी कर आत्मघाती हमलों को हराम करार दिया था।

काबुल में पुलिस के प्रवक्ता हश्मत स्तानिकजई ने बताया कि आत्मघाती हमला तब हुआ जब मेहमान सभागार से बाहर निकल रहे थे। यह सभा सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे हुई।  उन्होंने कहा कि  दुर्भाग्य से 14 लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं ।

उन्होंने बताया कि यह विस्फोट सभागार के बाहर हुआ। एक सुरक्षा सूत्र ने पुष्टि की कि यह आत्मघाती हमला है। अफगान उलेमा काउंसिल ने सोमवार को धमाके से पहले काबुल में करीब 2,000 काउंसिल सदस्यों की एक सभा में फतवा जारी किया था। काउंसिल ने अफगान सरकार की सेना और तालिबान तथा अन्य आंतकवादियों से लड़ाई रोकने तथा संघर्ष विराम पर सहमति बनाने का आग्रह किया था।