Loading...
अभी-अभी:

अमित शा​ह का पलटवार कहा राहुल गांधी समाज में फैला रहे घृणा

image

Apr 5, 2018

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ये झूठ बोलकर समाज में घृणा फैला रहे हैं कि एससी-एसटी अत्याचार निवारक अधिनियम को खत्म किया जा रहा है।

शाह ने राहुल गांधी के बयान पर लघु वीडियो किया जारी
फिलहाल ओडिशा का दौरा कर रहे शाह ने अपने ट्वीट के साथ राहुल गांधी के भाषण का एक लघु वीडियो जारी किया, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष को रैली में ये कहते हुए सुना गया कि देश में दलितों एवं आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहे हैं और एससी-एसटी अत्याचार रोकथाम कानून को समाप्त किया जा रहा है।

नरेंद्र मोदी हैं मौन
वहीं नरेन्द्र मोदी एक शब्द नहीं बोल रहे हैं अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि झूठ और केवल झूठ। देखें कि किस प्रकार से काल्पनिक तौर पर राहुल गांधी ने एससी-एसटी कानून को लेकर समाज में घृणा फैलाने का काम किया है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के हाल के एक फैसले पर दलित समूहों का कहना है कि इससे कानून कमजोर हुआ है।

विपक्षी दल इस संवदेदनशील मुद्दे पर कर रहे राजनीति
इसके कारण देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास किया है। बहरहाल, सरकार ने शीर्ष न्यायालय के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर की है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि विपक्षी दल इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं।