Loading...
अभी-अभी:

आसाराम का साम्राज्य हुआ लावारिस, अब 2300 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक कौन

image

Apr 25, 2018

आसाराम को आखिरकार नाबालिग लड़की से रेप केस में जोधपुर कोर्ट ने दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है इसी के साथ आसाराम का देश और विदेश में फैला गौरखधंधा और बेशुमार साम्राज्य लावारिस हो गया है साठ के दशक में आसाराम ने लीलाशाह से आध्यात्मिक दीक्षा लेने के बाद 1972 में अहमदाबाद से लगभग 10 किलोमीटर दूर मुटेरा कस्बे में अपनी पहली कुटिया बनाई। बस यहीं से गुजरात के शहरों और देशभर में आसाराम के साम्राज्य की शुरुआत हुई और कारवां विदेश में भी जा पहुंचा।

2300 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति, 400 आश्रम
जून 2016 में आयकर विभाग ने आसाराम की 2300 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति उजागर की थी आसाराम के लगभग 400 आश्रम दुनिया भर में है इनके जरिए ही वह भक्तों से पैसा लेता था आसाराम मशहूर हुआ और उसने अपनी भक्ति का कारोबार चंदे के पैसों से बढ़ाते हुए खुद को ब्रांड के रूप में पत्रिका, प्रार्थना पुस्तकें, सीडी, साबुन, धूपबत्ती आदि तक ला खड़ा किया। आश्रम से प्रकाशित दो पत्रिकाओं ऋषिप्रसाद और लोक कल्याण सेतु की 14 लाख कॉपी मंथली बिकती थीं, जिनसे सालाना 10 करोड़ रुपए के आसपास रकम आती थी।

आसाराम के 4 करोड़ अनुयायी
आसाराम की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार आज दुनिया भर में उनके चार करोड़ अनुयायी हैं। भक्तों की संख्या बढ़ने के साथ ही राजनेताओं ने भी आसाराम से नाता जोड़ा जिनमे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी, नरेंद्र मोदी, दिग्विजय सिंह, कमल नाथ और मोतीलाल वोरा जैसे वरिष्ठ नेता भी शामिल रहे।