Loading...
अभी-अभी:

वादाखिलाफी और धोखाधड़ी ही भाजपा का चरित्र: कांग्रेस

image

Feb 18, 2018

हाल ही में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि आदिवासी इलाकों में सिंचाई की भाजपा सरकार ने घोर उपेक्षा की है। आदिवासियों से वादाखिलाफी और धोखाधड़ी ही भाजपा का चरित्र है। 

2003 में जब छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनी थी उस समय मुख्य रूप से आदिवासी इलाकों बस्तर और सरगुजा से भाजपा की ज्यादा संख्या में सीटें आई थी। आज जब इस सरकार के 15 साल पूरे होने जा रहे हैं तो आदिवासी इलाकों और आदिवासी जिलों के सिंचाई के प्रतिशत पर एक नजर डालने से ये साफ हो जाता है कि भाजपा सरकार ने 15 साल के शासनकाल में जहां एक ओर आदिवासियों की जमीनें लूटने के लिए भू-राजस्व संहिता जैसा विधेयक लाया, आदिवासियों को 12 लीटर दूध देने वाली जर्सी गाय का अपना वादा पूरा नहीं किया।

हर आदिवासी परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी का वादा नहीं निभाया, वहीं दूसरी ओर पूरे प्रदेश में और खासकर आदिवासी इलाकों में खेती और सिंचाई की भी घनघोर उपेक्षा हुई है। आज अगर राज्य में देखें नाराणयपुर में 0 प्रतिशत, दंतेवाड़ा में 0 प्रतिशत सिंचाई है। सुकमा में 1 प्रतिशत, जशपुर में 4 प्रतिशत, बस्तर में 4 प्रतिशत, कोण्डागांव में 5 प्रतिशत, बीजापुर में 5 प्रतिशत, कोरबा में 7 प्रतिशत बलरामपुर में 8 प्रतिशत, कोरिया में 8 प्रतिशत, सरगुजा में 10 प्रतिशत, सूरजपुर में 11 प्रतिशत, कांकेर में मात्र 15 प्रतिशत ही सिंचाई है।

इसका अर्थ सीधे-सीधे यह था कि भारतीय जनता पार्टी के 15 सालों में आदिवासी जिलों को सिंचाई सुविधा से वंचित रखने की आदिवासियों के खिलाफ एक साजिश रची गई ताकि आदिवासियों की जमीने हड़पी जा सके। ये वही इलाके हैं जहां पर जमीन के नीचे कोयला है, लोहा है, बाक्साइट है, कोरंडम है, बहुमूल्य खनिज है। इस इलाके की खनिज संपदा को लूटने के लिए इन जिलों को हर तरीके के विकास से भाजपा ने वंचित रखा है। सिंचाई प्रतिशत के जिलेवार आंकड़े इस बात की स्पष्ट रूप से जीता जागता प्रमाण हैं।