Loading...
अभी-अभी:

नक्सली मुठभेड़ में 2 जवान शहीद 6 जवान घायल: सुकमा

image

Feb 18, 2018

भेज्जी से चिंतागुफा सड़क निर्माण सुरक्षा में जो सुरक्षाबल तैनात था उन पर नक्सलियों ने ताबडतोड़ फायरिंग कर दी है और इसमें दो जवान शहीद हो गए हैं। बता दें कि यह दोनों शहीद जवान डीआरजी के हैं। वहीं भेज्जी क्षेत्र में मारे गए एक नक्‍सली का शव भी बरामद कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक नक्‍सलियों से मुठभेड़ में 6 जवान गंभीर रुप से घायल चुके है। और वहीं तीन जवानों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर ही शहीद जवानों के शव लाने के लिए हेलिकॉप्‍टर भेजा गया साथ ही कोबरा बटालियन की टीम भी भेजी गई है। वहीं क्षेत्र में नक्‍सलियों से मुठभेड़ अभी भी जारी है। शहीद जवानों के नाम सहायक आरक्षक मड़कम हंदा और मुकेश कडती बताए गए हैं।

सुकमा में हुई मुठभेड़ के बाद रायपुर में नक्सल आॅपरेशन अधिकारियों की आपात बैठक शुरू हो गई है। पीएचक्यू में स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी बैठक ले रहे हैं। बता दें कि फायरिंग में ठेकेदार के मुंशी और एक अन्य व्यक्ति की मौत की खबर भी सामने आ रही है, लेकिन फिलहाल अभी इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की जा सकी है। 

गौरतलब है कि इलाके में जो सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था उसे लेकर नक्सली काफी भड़के हुए थे। और वे नहीं चाहते थे कि यहां सड़क बने और सुरक्षाबलों की पहुंच उनके आतंक वाले इलाके में हो। इसी कारण से वे बार-बार सड़क निर्माण में लगे लोगों और वाहनों को अपना टारगेट बनाते रहते हैं।
घायल जवानों के नाम
घायल जवानों के नाम सालवन राजा, चापा राकेश, शिवराम सोनी, पदम् सोयम, रूप सिंह पोयाम और सोढ़ी बच्चा हैं।