Loading...
अभी-अभी:

बांग्लादेश नशा अभियान: नशा तस्करों की झड़पों में 86 मरे, 7000 गिरफ्तार

image

May 29, 2018

बांग्लादेश ने नशे के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ा हुआ है इस अभियान के दौरान अब तक बांग्लादेश पुलिस और नशा तस्करों की झड़पों में 86 संदिग्ध नशा तस्करों को ढेर और 7000 को गिरफ्तार किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बांग्लादेश में फिलीपींस की तरह नशे का युद्ध छिड़ने की आशंका के मद्देनजर प्रधानमंत्री शेख हसीना के अनुमोदन के बाद इसी महीने की शुरूआत में नशे के खिलाफ अभियान की शुुरुआत की गयी है। 

बांग्लादेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी देवदास भट्टाचार्य के मुताबिक हाल के दिनों नशे के कारोबार में बढ़ोतरी हुई है। हमें नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई के लिए सचेत रहना होगा। नशे के कारोबार का पूरी तरह से सफाये तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी।

पुलिस की रैपिड एक्शन बटालियन के निदेशक मुफ्ती महमूद खान ने कहा है कि पुलिस और संदिग्ध नशा तस्करों की झड़पों में पुलिस ने अपनी रक्षा करते हुए 86 संदिग्ध नशा तस्करों को ढ़ेर किया है। हमले में अपनी रक्षा करना पुलिस बल का कानूनी अधिकार है।