Loading...
अभी-अभी:

देश के राष्ट्रपति के बाद, शायद मैं अफगानिस्तान में सबसे लोकप्रिय हूं : राशिद ख़ान

image

May 29, 2018

आईपीएल 2018 में अपनी फिरकी गेंदबाजी से हर किसी को अपना कायल बनाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के 19 वर्षीय खिलाड़ी राशिद ख़ान ने आईपीएल समापन के बाद एक बड़ा बयान दिया हैं उनके इस बयान ने हर जगह सनसनी मचा दी हैं उन्होंने अपने बयान में कहा है कि वे अब अफगानिस्तान में राष्ट्रपति के बाद अबसे लोकप्रिय नागरिक हैं।

राशिद ख़ान ने दिया बयान

आप को बता दें कि राशिद ख़ान मूल रूप से अफगानिस्तान के खिलाड़ी हैं उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे पता है देश के राष्ट्रपति के बाद शायद मैं वह व्यक्ति हूं जो अफगानिस्तान में सबसे लोकप्रिय हैं।

राशिद ख़ान का प्रदर्शन काफी सराहनीय

आईपीएल 2018 में राशिद ख़ान का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा हैं उन्होंने आईपीएल 2018 में कुल 17 मुकाबले खेले और इस दौरान उनके खाते में 21 विकेट आए वे आईपीएल 11 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे उन्होंने अपनी दमदार गेंदबाजी से आईपीएल में क्रिकेट जगत के बड़े से बड़े दिग्गजों के विकेट चटकाए।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा हम अपने हीरो को नहीं दे सकते

बता दें कि इससे पहले भारतीय प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर मांग की थी कि राशिद ख़ान को भारतीय नागरिकता प्रदान की जाए इस पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा था कि अफगानिस्तान को अपने हीरो राशिद खान पर गर्व है मैं भारतीय दोस्तों का अफगानी खिलाड़ियों को अपने खेल का जौहर दिखाने के लिए इतना बड़ा प्लेटफॉर्म देने पर तहेदिल से आभारी हूं हम अपने हीरो को नहीं दे सकते इसके बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी कहा था कि पीएम मोदी और शाहरुख़ ख़ान को ले जाओ लेकिन राशिद ख़ान को दे दो।