Loading...
अभी-अभी:

भय्यू जी महाराज नही थे संत, गृहस्थ जीवन जीने वालो को संत कहलाने का हक नही : कंप्यूटर बाबा

image

Jun 21, 2018

प्रदेश के राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा एक बार फिर अपने बड़े बयान से सुर्खियों में है दरअसल उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है और कहा है भय्यू जी महाराज संत नही थे वो तो एक समाज सेवक थे हालांकि राधे राधे बाबा के साथ कंप्यूटर बाबा भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए भैय्यू जी महाराज के सुखलिया स्थित सूर्योदय आश्रम पहुंचे थे लेकिन उनके ताजा बयान ने खलबली मचा दी है।

जिसके साथ अखाड़ा परिषद नही होता है वह संत नहीं

मीडिया को दिए गए बयान में उन्होंने साफ किया कि भय्यू जी महाराज कभी भी संत नही थे भय्यू जी महाराज की मौत के बाद आये इस बयान ने ना सिर्फ सन्त समाज बल्कि आम लोगो और भय्यू जी महाराज के अनुयायियों को बड़ा झटका दिया है हाल ही में राज्यमंत्री का दर्जा पाने वाले कंप्यूटर बाबा का मानना है कि जो जिसके साथ अखाड़ा परिषद नही होता है वह संत नहीं होता है और भय्यू जी महाराज शादीशुदा और गृहस्थ व्यक्ति थे।

टिप्पणी से पूरे प्रदेश में हलचल

उन्होंने समाज में कई अच्छे कार्य तो किये लेकिन वह कभी संत नहीं थे एक ओर जहां पूरे देश और प्रदेश में लोग भय्यू जी महाराज को संत की पदवी देकर उनकी उपासना करते थे इतना ही नही कई राजनेता और उद्योगपति भी भय्यूजी महाराज को संत रूप में देखते हैं लेकिन कम्प्यूटर बाबा द्वारा की भय्यू जी महाराज पर टिप्पणी से पूरे प्रदेश में हलचल मच गई है भय्यू जी महाराज को घर गृहस्थ व्यक्ति बताने वाले बाबा पर अब सवाल उठने लगे है और जल्द ही उनके ताजा बयान पर कई सवालों के जबाव उन्हें मिल सकते है।