Loading...
अभी-अभी:

बजटः आम आदमी को राहत, 2.5 से 5 लाख तक पर नहीं देनी होगी कोई टैक्स

image

Feb 1, 2020

नई दिल्लीः भारत की लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बहुप्रतीक्षित बजट पेश कर रही हैं। बीते एक दशक की सबसे कमजोर ग्रोथ वाले साल में यह बजट बेहद अहम माना जा रहा है। टैक्स स्लैब में कमी, किसानों के लिए राहत पैकेज, कारोबारी माहौल को अनुकूल बनाने समेत तमाम उम्मीदें उनके इस बजट से लगी हैं। इससे पहले शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे पेश किया था आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नए स्लैब में टैक्स देने पर पुराने स्लैब की छूट को छोड़ना होगा। टैक्सपेयर पर होगा नए या पुराने टैक्स स्लैब को चुनने का विकल्प।

12.5 लाख से 15 लाख तक पर 25 पर्सेंट टैक्स, 10 से 12.5 लाख तक आय पर होगा 20 पर्सेंट टैक्स, 7.5 लाख से 10 लाख की कमाई पर 15 पर्सेंट टैक्स में राहत देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 लाख से 7.5 लाख रुपये तक की कमाई पर 10 फीसदी टैक्स का ऐलान किया। इससे पहले यह 20 फीसदी था। अब बैंकों में 1 लाख की बजाय बैंक में जमा 5 लाख रुपये तक की राशि सुरक्षित होगी।