Loading...
अभी-अभी:

सभी राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक हिंसा की आशंकाओं को देखते हुए पूरी तरह से हैं सतर्क

image

May 22, 2019

विपक्ष के विरोध के बीच ईवीएम पर शंका-आशंका को लेकर विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की भावी सियासी तस्वीर क्या होगी, आज इसका फैसला हो जाएगा। देश के 90 करोड़ वोटरों में से 60 करोड़ से ज्यादा ने अगले पांच साल के लिए किसे अपना भाग्यविधाता चुना है, इस पर से भी पर्दा उठ जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी और विपक्ष के बीच करीब दो माह चली चुनावी जंग में किसे मिलेगा ताज और कौन होगा सरताज, यह भी साफ होगा। वहीं, परिणाम अनुकूल नहीं आने पर विपक्षी नेताओं के हिंसा के भड़काऊ भाषणों को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है। मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को हिंसा की आशंकाओं को देखते हुए सतर्क रहने को कहा है।

राज्य सरकार के अधीन कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद

राज्य सरकार के अधीन कानून-व्यवस्था पूरी तरह से है, इसीलिए राज्य सरकारों को मतगणना के दिन भी इसे बनाए रखने को कहा गया है। डीजीपी और मुख्य सचिवों से मतगणना केंद्रों के पास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रखने को कहा गया ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। लोकसभा चुनाव के तहत देशभर में 542 संसदीय सीटों हुए मतदान की गिनती आज सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। पहली बार ईवीएम गणना के साथ मतदाता सत्यापित पेपर ऑडिट पर्चियों का मिलान किए जाने के कारण, देर शाम तक परिणाम आने की संभावना है। फिलहाल खबर यह है कि राहुल गांधी अमेठी से पीछे चल रहे है, वहीं स्मृति ईरानी ने फिलहाल, बढ़त बनाई हुई है। गांधीनगर से अमित शाह, लखनऊ ने राजनाथ सिंह, गुरदासपुर से सनी देओल ने आगे है।