Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेसी नेता गुरुदास कामत अब नहीं रहे, दिल्‍ली के चाणक्यपुरी के अस्पताल में ली अंतिम सांस

image

Aug 22, 2018

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत अब इस दुनिया में नहीं रहे। 63 वर्षीय गुरुदास कामत ने आज सुबह दिल्‍ली के चाणक्यपुरी के प्राइमस अस्‍पताल में अपनी अंतिम सांस ली। उनकी मौत की खबर सुनते ही कांग्रेस समेत भारत के सम्पूर्ण राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। 

गुरुदास कामत पूर्व संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री रह चुके है। वो कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्‍य और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव रह चुके है। कामत को कांग्रेस ने राजस्‍थान, गुजरात, दादरा एवं नगर हवेली, दमन और दीव का प्रभार सौंपा था, लेकिन 2017 में उन्होंने सभी पदों से इस्‍तीफा दे दिया था। कामत का जन्म 5 अक्टूबर 1954 में कर्नाटक के अंकोला में हुआ था। राजनीति में आने से पहले वे वकालत करते थे।
 
गौरतलब है कि इस साल भारतीय राजनीती के तीन वरिष्ठ नेताओं का निधन हो चुका है। पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके एम् करूणानिधि ने चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल में अपने प्राण त्यागे थे। उसके बाद 16 अगस्त को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांसे ली और अब कांग्रेस नेता गुरुदास कामत का निधन हो गया है।