Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने सोज और कांग्रेस पर किया जवाबी वार

image

Jun 23, 2018

जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर हाल ही में कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज के एक बयान के बाद यह मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कश्मीर के मुद्दे पर सोज के इस बयान के बाद कश्मीर के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने सोज और कांग्रेस पर जमकर हमला किया है रैना ने इस बारे में कहा है कि कांग्रेस के नेता सैफुद्दीन सोज और गुलाम नबी आजाद के लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद से संबंध है। 

वहीं इस बारे में पीएमओ के राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी कश्मीर के मुद्दे पर कांग्रेस को कटघरे में किया है जितेंद्र ने इस बारे में कहा है कि कांग्रेस जब सत्ता में होती है तब कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताती है वहीं जब सत्ता के बाहर होती है तब कश्मीर की आजादी की बात करती हैै।

बता दें, सैफुद्दीन सोज ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीरी आजादी चाहते हैं सोज़ का कहना है कि मुशर्रफ का एक दशक पहले दिया गया ये बयान आज भी कई मायनों में ठीक बैठता है हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि ये आजादी मिलना मुमकीन नहीं है मेरे बयानों का पार्टी से लेना-देना नहीं है. सोज के इस बयान के बाद से ही विवाद खड़ा हो गया है।