Loading...
अभी-अभी:

कोरोना वायरस : भारत में मृतकों की संख्या 25 तक पहुंची, अब तक कुल 979 पुष्ट मामले

image

Mar 29, 2020

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या रविवार को 979 तक पहुंच गई और मृतकों का आंकड़ा 25 तक पहुंच गया। मंत्रालय ने मौत के छह नए मामले दर्ज किए जिनमें दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और तेलंगाना में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है। इस तरह, कोरोना वायरस संक्रमण से देशभर में अब तक महाराष्ट्र में छह, गुजरात में चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में दो और दिल्ली में भी दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक संक्रमित की जान गई। सुबह 10 बजे जारी ताजा आंकड़ों में मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 867 है और 86 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

महामारी के सर्वाधिक 186 मामले

एक अन्य संक्रमित व्यक्ति दूसरी जगह चला गया। मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के कुल 979 मामलों में से 48 मामले विदेशियों के हैं। देश में महाराष्ट्र में इस महामारी के सर्वाधिक 186 मामले अब तक सामने आए हैं जिनमें तीन मामले विदेशी नागरिकों के हैं। वहीं, महाराष्ट्र के बाद केरल का स्थान है जहां आठ विदेशी नागरिकों के संक्रमित होने सहित 182 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में इस विषाणु के चलते सबसे ज्यादा छह मौत हुई हैं। गुजरात में चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में दो, दिल्ली में दो, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। तेलंगाना में 66 मामले सामने आए हैं जिनमें 10 मामले विदेशियों से जुड़े हैं। वहीं, कर्नाटक में अब तक 76 मामले सामने आए हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 54 तक पहुंच गई है जिनमें दो मामले विदेशी नागरिकों से जुड़े हैं। उत्तर प्रदेश में 55 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें एक मामला विदेशी नागरिक से जुड़ा है। गुजरात में मामलों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है जिनमें से एक मामला विदेशी नागरिक से संबंधित है।

तमिलनाडु में 42 लोग कोरोना से संक्रमित

तमिलनाडु में 42 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जिनमें छह विदेशी हैं। वहीं, दिल्ली में यह संख्या बढ़कर 39 तक पहुंच गई है जिनमें एक मामला विदेशी नागरिक से जुड़ा है। पंजाब में 38, जबकि हरियाणा में यह संख्या 33 है जिनमें 14 मामले विदेशी नागरिकों से जुड़े हैं। मध्य प्रदेश में 30, जम्मू कश्मीर में 31, पश्चिम बंगाल में 17, आंध्र प्रदेश में 14 और लद्दाख में कोविड-19 के 13 मामले सामने आए हैं। बिहार में नौ, चंडीगढ़ में आठ और छत्तीसगढ़ में अब तक छह मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में एक विदेशी सहित छह मामले सामने आए हैं। हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में कोरोना वायरस के तीन-तीन मामले सामने आए हैं। अंडमान निकोबार द्वीप समूह में नौ मामले सामने आए हैं। पुडुचेरी, मिजोरम और मणिपुर में एक-एक मामला सामने आया है।