Loading...
अभी-अभी:

दिल्ली सरकार अपनी छवि चमकाने में मगन, कोरोना से निपटने के लिये नहीं कोई रणनीति : कांग्रेस

image

Jun 7, 2020

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले में रोज़ाना इजाफा हो रहा है। अब बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस ने दिल्ली में सामुदायिक संक्रमण की आशंका जाहिर करते हुए आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि दिल्ली सरकार बस अपनी छवि चमकाने में मगन है, कोरोना से निपटने के लिए उसके पास कोई रणनीति नहीं है।

दिल्ली में 25 फीसद कोरोना संक्रमण दर 
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा है कि, दिल्ली में 25 फीसद कोरोना संक्रमण दर सामुदायिक संक्रमण का संकेत करती है , केजरीवाल सरकार को जांच की निरंतरता बढ़ानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि,'' जब तक स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार नहीं कर लिया जाता, तब तक आठ जून से रेस्तरां और मॉल शुरू करना दिल्ली सरकार का जल्दबाजी में उठाया गया कदम होगा।' कांग्रेस नेता माकन ने कहा कि, दिल्ली सरकार बस अपनी छवि चमकाने में लगी हुई है, उसने कोरोना का मुकाबला करने के लिए कोई योजना नहीं बनायी, कोई तैयारी नहीं की।
 
सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में की घोषणा
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में घोषणा की है कि 8 जून से हरियाणा और यूपी से लगने वाली दिल्ली की बॉर्डर्स खोल दी जाएंगी। एक हफ्ते पहले दिल्ली सरकार ने ऐलान किया था कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली की सीमाएं एक हफ्ते तक बंद रहेंगी।