Loading...
अभी-अभी:

राज्य बीमारी सहायता में गड़बड़ी, निजी अस्पताल के रोके गये 67 लाख रुपये

image

Jun 24, 2018

मुख्यमंत्री राज्य बीमारी सहायता के अंतर्गत गरीबो को गंभीर बीमारी के तहत दी जाने वाली सहायता गड़बड़ी की आशंका सामने आने पर मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने कलेक्टर के निर्देश पर नागपुर के एक निजी अस्पताल का 67 लाख रूपए का भुगतान रोक लिया आशंका है कि कई हितग्राहियों के उपचार के एवज में अस्पताल प्रबंधन द्वारा भारी भरकम बिल लगाए गए है मामला सामने आने के बाद अब 5 डॉक्टरों का पेनल पूरे मामले की जांच में जुट गया है। 

स्वास्थ्य विभाग भुगत रहा खामियाजा

दरअसल पिछले कुछ वर्षो से बैतूल जिले में राज्य बीमारी सहायता के अंतर्गत आने वाले गरीब मरीजो का उपचार निजी अस्पताल द्वारा किया जा रहा था इस दौरान गई गरीब मरीजो के ऑपरेशन आदि भी किए गए ऐसे 44 प्रकरणों की भुगतान राशी 67 लाख रूपए का बिल जब अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को दिया तो प्रकरणों में ये खामिया देखने को मिला।

मामले की जांच जारी

अस्पताल प्रबंधन द्वारा भारी भरकम बिल लगाए गए है जिसकी जानकारी सीएमएचओ ने तत्काल कलेक्टर शशांक मिश्र को दी कलेक्टर ने 5 डॉक्टरो के पेनल का गठन कर पूरे मामले की जांच शुरू करवा दी गई है इस दौरान उन मरीजो को भी तलब किया गया जिनका उपचार निजी अस्पताल में कराया गया था। एक तरफ जहां राजस्व की हानि को बचाने के लिए जहां पूरे मामले की जांच कराई जा रही है तो वही दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन अपने आप को पाक साफ बता रहा है।