Loading...
अभी-अभी:

कोरोना से बचने के लिए बेहद आसान उपाय, घर में रह कर करें उपाय

image

Mar 27, 2020

नई दिल्ली: इन दिनों दुनिया भर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। अमेरिका और इटली जैसे ताकतवर देश भी इस महामारी से पार पाने में असमर्थ नज़र आ रहे हैं। वहीं भारत में भी इस वायरस से लगभग 16 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसको लेकर सरकार से लेकर आवाम तक सब चिंतित हैं, किन्तु इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें कोरोना से बचने के लिए बेहद आसान उपाय बताए गए हैं। ये वीडियो एक भारतीय डॉक्टर का है, जो तीन महीने पहले जापान से भारत लौटे हैं। इन डॉक्टर साहब का कहना है कि उनके द्वारा बताए गए उपायों को अपनाने के बाद अब किसी भारतीय की #Coronavirus #COVID19 से मृत्यु नहीं होगी।

इन बातों का नियम से करें पालन

वीडियो में बताया गया है कि कोरोना सबसे पहले मनुष्य की श्वसन प्रणाली पर अटैक करता है, जिससे मनुष्य को सांस लेने में समस्या आती है। रोज गर्म तरल का सेवन करें, रोज गर्म पानी में नमक, हल्दी या सिरका डाल कर गरारे करें, विटामिन सी का अधिक मात्रा में प्रयोग करें, बाहर से आते ही सीधे बाथरूम में जाकर बालों और कपड़ों को धो लें, बार बार अपने हाथ को साबुन से धोते रहें, ठंडी चीजों का सेवन न करें।

ये वायरस हमारी श्वसन नली में काफी थिक म्यूकस पैदा कर देता है, जिससे हमें गले में भी तकलीफ होती है और मनुष्य को वेंटीलेटर की जरुरत होती है। इस वीडियो में बताया गया है कि अगर किसी शख्स को इन्फेक्शन होने के बाद गले में ये थिक म्यूकस बन गया है, तो उससे कैसे निजात पाई जा सकती है और कोरोना को मात दी जा सकती है। हमारा आप सभी से विन्रम निवेदन है कि इनकी बात जरूर सुने, इन्होंने कुछ साधारण परंतु बहुत ही अच्छे सुझाव दीये है जिन्हें हम सभी आसानी से पालन कर सकते है। ये अधिकृत कोरोना का इलाज नहीं है पर इससे लाभ होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता है।