Loading...
अभी-अभी:

सामूहिक दुष्कर्म मामले में राजद नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

image

Jun 16, 2018

बुधवार रात एक चिकित्सक की पत्नी और पुत्री के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीडि़ता की पहचान उजागर करने को लेकर पुलिस ने शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की। मामला बिहार में गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में सोनडीहा गांव के पास का है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता, राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष आभा लता, बेलागंज के विधायक सुरेन्द्र यादव, राजद जिला अध्यक्ष निजाम आलम, राजद जिला महिला अध्यक्ष सरस्वती देवी को मगध मेडिकल थाने में पीडि़ता से जबरदस्ती मिलने, फोटो खिंचवाने और उनकी पहचान उजागर करने के आरोप में नामजद अभियुक्त बनाया गया है। 

राजद नेताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
इसके अलावा आठ-दस अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। कोंच थाने के अवर निरीक्षक (एसआई) राजकुमार यादव के बयान पर राजद नेताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। सूत्रों ने बताया कि अनुग्रह नारायण मगध मडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमसीएच) में मेडिकल जांच के लिए गई नाबालिग पीडि़ता को राजद नेताओं ने पुलिस गाड़ी से जबरदस्ती नीचे उतारकर उसके साथ फोटो खिंचवाए और प्रदर्शन किया।

जबरदस्ती दुष्कर्म की कहानी 
बताया जाता है कि पीडि़ता को सैकड़ों लोगों की भीड़ में खड़ा करके जबरदस्ती दुष्कर्म की कहानी सुनाने के लिए कहा गया। इस मामले की जांच के लिए राजद की ओर से 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गया पहुंचा। दौरे के बाद दल को एक रिपोर्ट तैयार कर राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सौंपनी थी। इस बीच जन अधिकार पार्टी (जाप) एवं युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने सोनडीहा सामूहिक दुष्कर्म मामले के विरोध में आज को गुरारू बाजार को बंद कराया। 

मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना
जाप के जिलाध्यक्ष भवानी सिंह एवं युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष ओम यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुरारू बाजार की सडक़ों पर सरकार एवं जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही घूम-घूमकर बाजार की दुकानों को बंद कराया। कार्यकर्ता दुष्कर्म मामले की पीडि़त को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे। युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष ओम यादव ने कहा कि यह घटना मानवता को शर्मसार कर देने वाली है।

दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग 
बुधवार की रात सोनडीहा में हुए कुकृत्य से पूरे देश में गलत संदेश गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से पीडि़ता को न्याय दिलाते हुए दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि जिले के गुरारू में निजी क्लीनिक चलाने वाले एक चिकित्सक अपनी पत्नी एवं पुत्री के साथ बुधवार रात मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे तभी सोनडीहा गांव के निकट पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने लूटपाट की नीयत से उन्हें रोक लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने चिकित्सक को पेड़ से बांध दिया और उनकी पत्नी तथा बेटी को सुनसान स्थान पर ले जाकर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था।